देश के लिए समर्पित कविता।

हम उस देश के रहने वाले हैं,
जहाँ भारत को माँ कहके पुकारा जाता है,
जहाँ धरती को माँ का दर्जा दिया जाता है,
अंबर को पिता बतलाया जाता है।


हम उस देश के रहने वाले हैं,
जहाँ भारत को माँ कहके पुकारा जाता है।


अमरीका फ्रांस रूस ने क्या,
अपने देश को माँ कहके पुकारा,
माँ कहना उनको हमने सिखाया ,
मातृत्व का एहसास उनको हमने दिलाया।


हम उस देश के रहने वाले हैं,
जहाँ भारत को माँ कहके पुकारा जाता है।


उगते हुए सूरज में परमात्मा हमने दिखाया,
गीता का पाठ उनको हमने पढ़ाया,
हम तो प्यार से रहने वाले लोग हैं,
जहाँ चंदा को भी मामा कहके पुकारा जाता है।


हम उस देश के रहने वाले हैं,
जहाँ भारत को माँ कहके पुकारा जाता है।


हमने इस दुनिया को प्रेम का पाठ पढ़ाया,
की तुम भी जानो प्रेम की परिभाषा क्या होती है,
हमने तो एक रंग से इस दुनिया और,
राम , कृष्णा ,अल्लाह को प्रेम किया।

तुम्हे नहीं बिश्वास  तो,
आ जाओ घूम हमारी नगरी।

चल जाएगा पता तुम्हे की,
यहाँ का जन जन प्यारा है।

यहाँ का जन जन,
मिट्टी में है पला,
छोटा बच्चा भी धरती को माँ कहता है।

हम उस देश के रहने वाले हैं,
जहाँ भारत को माँ कहके पुकारा जाता है।

--- शुभम सिंह

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

SOME BEAUTIFUL LINES ...

मोहब्बत की डुबकियाँI

TERE BINA